प्रखंड के अहिल्यापुर स्थित बस स्टैंड स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर में ग्रामीणों की बैठक हुई. इसमें दुर्गापूजा भव्य तरीके से मनाने पर विचार विमर्श किया गया. इसमें पूजा कमेटी का पुनर्गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष रामानंद स्वर्णकार, सचिव विक्रम सिंह, कोषाध्यक्ष यजमान राजकिशोर साहू, व्यवस्थापक अभिमन्यु सिंह, पप्पू सिंह, शुभम लोहानी व संजय कुमार रजक, उपाध्यक्ष पिंकू सिंह, उप सचिव हिमांशु लोहानी, उप कोषाध्यक्ष भरत मोदी, पंकज मोदी व रंथू साव का चयन किया गया. कमेटी गठन के बाद नवनियुक्त अध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें कलश स्थापना से लेकर विजयादशमी तक के कार्यक्रम को सफल बनाने पर विस्तृत चर्चा की गयी. मौके पर अजय भदानी, बिनोद मिश्रा, महेश सोनी, सतीश रवानी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

