सार्वभौम शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासंघ गिरिडीह की बैठक रविवार को जिला कोषाध्यक्ष कृष्ण कांत मिश्र के आवास पर हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष हेमंत कुमार पाठक ने की. बैठक में कई प्रस्ताव पारित किए गये. इसमें ब्राह्मणों पर हो रहे अत्याचार और बहिष्कार की निंदा की गयी. महासंघ ने स्पष्ट किया कि देश निर्माण और समाज के उत्थान में ब्राह्मणों की भूमिका को कमतर नहीं आंका जाना चाहिए. पूरे जिला में संगठन विस्तार की योजना बनायी गयी. इसके तहत प्रत्येक प्रखंड का दौरा, ब्राह्मण समाज का विस्तृत डाटाबेस तैयार करने, हर प्रखंड में रुद्राभिषेक व संस्कारशाला आयोजन, कर्मकांड की शिक्षा, महिला आत्मनिर्भरता अभियान, योग पाठशाला की शुरुआत पर सहमति बनी. संगठन के विस्तार करते हुए दो नये उपाध्यक्ष सत्यनारायण पाठक व गौरीशंकर पाठक का मनोनयन किया गया. दिसंबर माह में जिला सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया.
ये थे उपस्थित
इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक उपाध्याय, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य महेश पाठक, नगर अध्यक्ष श्याम सुंदर पाठक, नगर सचिव पल्लव भक्त, विश्वेश्वर पाठक, विद्या भूषण मिश्र, कुलदीप मिश्र, महिला संगठन की अध्यक्ष सबिता मिश्र, ग्रीष्म भक्त, मुकुंद मिश्र, आनंद मिश्र, सत्यनारायण पाठक, उषा पाठक, अंजना मिश्रा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

