गावां काली मंडा मंदिर के प्रांगण में दुर्गापूजा में शांति और सुव्यवस्था को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में पूर्व की बैठक को समीक्षा करते हुए कमेटी में कुछ नये सदस्यों का नाम जोड़ा गया. बैठक में दुर्गापूजा के अवसर पर लगने वाले मेले में शांति और सुव्यवस्था को लेकर विचार-विमर्श किया गया. तय किया गया कि मेला में वोलेंटियर, कमिटी की सदस्य घूमघूम कर निगरानी करेंगे जिससे कोई अव्यवस्था उत्पन्न नहीं हो. मंदिर में रंग-रोगन, लाइटिंग, बलि पूजा व मेले में लगने वाली दुकानों को व्यवस्थित रूप से लगाने पर विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक की अध्यक्षता टिकैत भवानी सिंह ने की, जबकि मौके पर जिप सदस्य पवन चौधरी, यशवंत सिंह, अमित बरनवाल, कमलेश कुमार, सुधीर सिंह, मुन्ना सिंह, जनार्दन सिंह, कन्हाय राम, सुरेश चौधरी, जीतू सिंह, जयप्रकाश राम, बबलू साहा, ललित पांडेय, भगवान दास बर्णवाल व मंटू सिंह मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

