8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: होली को लेकर जिलेभर में जगह-जगह थानों में शांति समिति की बैठक

Giridih News: लोग बोले - अंग्रेजी शराब की दुकाने बंद रहती हैं, पर गांव-गांव बिकती है महुआ शराब, लगे रोक.

होली पर्व को लेकर रविवार को मुफस्सिल थाना और पचंबा थाना में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. इसमें सभी धर्मों के लोगों के साथ पुलिस व प्रशासन के कई पदाधिकारी उपस्थित हुए. बैठक में आए हुए लोगों ने अपने अपने क्षेत्रों की कई तरह की समस्याओं को अधिकारियों के सामने रखा.

बताया कि होली में शराब की बिक्री पर भी रोक लगायी जाए. अंग्रेजी शराब की दुकानें तो बंद रहती हैं लेकिन गांव मोहल्ले में बिकनेवाली महुआ शराब की ओर किसी का ध्यान नहीं जाता है. डीजे लगाकर अश्लील गाना बजाते हैं. इन चीजों पर भी रोक लगाने की जरूरत है.

प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि पुलिस अलर्ट मोड पर रहेगी. संवेदनशील इलाकों में पुलिस की तैनाती रहेगी. इसके साथ ही कुछ समय तक क्षेत्र में बड़े वाहनों के प्रवेश पर भी रोक रहेगी. कहा कि सोशल मीडिया पर भी विशेष निगरानी रखी जायेगी, ताकि किसी के द्वारा कोई गलत संदेश ना फैलाया जा सके. मुफस्सिल थाना की बैठक में एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट विनोद कुमार सिंह, थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, प्रमुख पूनम देवी, एसआई संजय कुमार, एसआई मुकेश पंडित आदि थे.

वहीं पचंबा थाना की बैठक में डीएसपी दो कौसर अली, पचंबा थाना के इंस्पेक्टर मंटू कुमार, पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार, अनवर अंसारी, सब्बीर आलम, सदानंद वर्मा, पवन कंधवे, अर्जुन रवानी, मोहम्मद नूर, निर्मल प्रसाद, सिराज अंसारी, इरफान आलम सहित कई जनप्रतिनिधि, समाजसेवी व गणमान्य भी उपस्थित रहे.

देवरी:

भेलवाघाटी थाना व गुनियाथर ओपी में परिसर में थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार व ओपी प्रभारी श्रीकांत कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. बैठक में एएसआई बुद्धिनाथ मार्डी, जिप सदस्य उस्मान अंसारी, पूर्व उपप्रमुख भीखन मंडल, भेलवाघाटी पंचायत के मुखिया विकास कुमार बरनवाल, गुनियाथर पंचायत के पंसस के प्रतिनिधि अजीत कुमार शर्मा आदि थे.

सियाटांड़:

नवडीहा ओपी प्रभारी दीपक कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. मौके पर समाजसेवी उमाशंकर राम, मुखिया के प्रतिनिधि राजू यादव, त्रिभुवन सिंह, शंकर साह, नवडीहा मंडल भाजपा महामंत्री सुधीर वर्मा, ओमप्रकाश महतो, डा. प्रसादी पंडित, राजू रजक, जानकी महतो, धनेश्वर महतो, संदीप शाह आदि शामिल थे.

गांडेय:

अहिल्यापुर थाना प्रभारी गुलाम गौस हुस्सानी ने सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करते हुए होली मनाने की बात कही. बैठक में मो अल्लाउद्दीन, सुरेंद्र लोहानी, गुलाब अंसारी, मो निसार, तालू दास, शंकर सिंह, गणेश सिंह, नारायण रवानी ,नवीन रवानी अलाउद्दीन अंसारी समेत कई लोग उपस्थित थे. इधर, ताराटांड़ थाना परिसर में बीडीओ निसात अंजुम ने लोगों से आपसी एकता व भाइचारगी कायम रखने की अपील की. थाना प्रभारी सुशांत कुमार, चिरंजीवी समेत कई पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे.

तिसरी में होली को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

होली पर्व को लेकर तिसरी थाना परिसर में पुलिस निरीक्षक पास्कल टोप्पो और थाना प्रभारी रंजय कुमार की उपस्थिति में प्रखंड भर के गणमान्य लोगों के साथ शांति समिति की विशेष बैठक हुई. इसमें यह कहा गया कि होली आपसी भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक है. इसे खुले मन से और भाईचारे के साथ मनाएं. पर्व के दौरान शराब पर पूरी तरह से बंदी रहेगी और फूहड़ गानों पर भी प्रतिबंध रहेगा.

कानून का उल्लंघन करनेवालों पर कार्रवाई की जाएगी और शरारती तत्वों पर प्रशासन की नजर रहेगी. मौके पर एसआई नंदजी राय, तिसरी के मुखिया किशोरी साव, सिंघो के मुखिया मो. हासिम, राजकुमार दयाल, बेलवाना के मो. उमर फारूक, गड़कुरा के मुखिया इब्राहिम अंसारी, पंचायत समिति सदस्य के प्रतिनिधि नगीना भूला, किशुन यादव, संतोष सिंह, विजय यादव, रविंद्र पंडित आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel