13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih news: गावां में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से युवक की मौत, सड़क जाम कर परिजनों का हंगामा

Giridih news: गावां थाना क्षेत्र के माल्डा में शुक्रवार को इलाज के दौरान 30 वर्षीय भैरव तिवारी की मौत हो गयी. घटना के बाद झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजन और ग्रामीण माल्डा-पिहरा पथ पर उतर आये और क्लीनिक के सामने बीच सड़क पर शव रखकर हंगामा किया. इस दौरान सड़क छह घंटे तक जाम रही.

माल्डा तिवारी टोला निवासी भैरव तिवारी को शुक्रवार सुबह सीने में तेज दर्द हुआ. परिजन उसे पांडेडीह मोड़ स्थित एक ग्रमीण डॉक्टर हरिदास के पास लेकर गये. परिजनों के अनुसार डॉक्टर ने तीन इंजेक्शन लगाये. इंजेक्शन लगाने के कुछ ही मिनटों में भैरव की हालत बिगड़ गयी और उसके मुंह से झाग निकलने लगी. इसके बाद वह बेहोश हो गया. डॉक्टर ने मरीज के परिजनों को बताया कि मरीज सिरियस है इसे ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ेगी और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गावां भेज दिया. वहां जांच के बाद चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. यह भी आरोप है कि युवक व परिजनों को सीएचसी रवाना करते ही चिकित्सक क्लीनिक बंद कर फरार हो गया. इसके साथ ही उसने अपना मोबाइल भी स्विचऑफ कर लिया.

अंचलाधिकारी ने कही क्लीनिक को सील करने की बात, मुआवजे की मांग पर अड़े रहे लोग

बाद में परिजन जब शव लेकर माल्डा आये तो लोग आक्रोशित हो गये. इसके आोरपी चिकित्सक की क्लीनिक के सामने गावां-पिहरा पथ शव रखकर जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना पर गावां पुलिस इंस्पेक्टर सह प्रभारी थाना प्रभारी रोहित कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और जाम हटवाने का प्रयास किया, लेकिन लोग मुआवजे की मांग पर अड़े रहे. इसके बाद अंचलाधिकारी अविनाश रंजन भी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया. इस दौरान उन्होंने क्लीनिक को सील करने की भी बात कही. हालांकि, लोग मुआवजा मिलने तक सड़क जाम नहीं हटाने की मांग पर डटे रहे.

चार लाख रुपये मुआवजे के आश्वासन पर माने, बगेर पोस्टमार्टम करवाये ले गये शव

पुलिस व अंचलाधिकारी के काफी प्रयासों के बाद भी जब मृतक के परिजन नहीं माने, तो जिस घर में क्लीनिक है उसके मकान मालिक को बुलाया गया. बाद में दोनों पक्षों के बीच वार्ता हुई और मकान मालिक ने परिजनों को चार लाख रुपये मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया. इसके बाद तीन बजे शव को बगैर पोस्टमार्टम करवाए ही परिजन घर ले गये और अंतिम संस्कार की तैयारी में जुट गये. मौके पर नंदकिशोर सिन्हा, पूर्व मुखिया दिनेश पांडेय, पंचायत समिति सदस्य अजीत तिवारी, पिंटू कुमार, माले प्रखंड सचिव सकलदेव यादव, जिप सदस्य पवन चौधरी, इमरान अंसारी, मुन्ना सिंह राजेन्द्र पांडेय समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

परिजनों के चीत्कार से माहौल हुआ गमगीन

भैरव की मौत के बाद शव पहुंचते ही परिजनों के चीत्कार से इलाका गमगीन हो गया. बताया गया कि मृतक को चार व छह साल के दो बेटे हैं. भैरव गावां प्रखंड के पटना में एक मिठाई दुकान में काम करता था. गुरुवार की रात में भी वह वहां से काम करके लौटा था. शुक्रवार की सुबह उसने सीधे में दर्द होने की बात कही जिसके बाद परिजन इलाज के लिए माल्डा मुख्य पथ पर स्थित हरि दास उर्फ बंगाली डॉक्टर के पर ले गए.

पहले भी एक महिला की मौत पर किया था समझौता, इसके बाद भी चलती रही क्लीनिक

आरोपी झोलाछाप चिकित्सक हरिदास बंगाल के आसनसोल का रहनेवाला है. पिछले कई वर्षों से वह माल्डा में भाड़े के मकान में क्लीनिक का संचालन कर रहा है. इसके पूर्व भी एक बार यहां इलाज के क्रम में माल्डा की एक महिला की मौत हो गयी थी. उक्त घटना में भी समझौते के बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया था. हालांकि इसके बाद भी झोलाछाप चिकित्सक के कारोबार पर कोई असर नहीं पड़ा और क्लीनिक धड़ल्ले से चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel