पाठकों को पसंद आयेगा प्रेम ना बाड़ी उपजै : छोटू प्रसाद
गिरिडीह के लेखक डॉ छोटू प्रसाद चंद्रप्रभ के उपन्यास ‘प्रेम ना बाड़ी उपजै’ का लोकार्पण रविवार को समारोहपूर्वक हुआ. ये कार्यक्रम डॉ प्रसाद के अशोक नगर, बरगंडा स्थित आवास पर ही आयोजित हुआ. उपन्यास का लोकार्पण गिरिडीह कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ अनुज कुमार, शिक्षक व साहित्यकार उदय शंकर उपाध्याय, बद्री दास, बीएड कॉलेज के प्रो डीके वर्मा सहित अन्य लोगों ने किया. मौके पर लेखक ने बताया कि ये उपन्यास प्रेम की उस पवित्र भावना पर आधारित है, जो उम्र, ओहदा, जात-पात सबसे परे है. कहा कि पहले भी वह कई पुस्तकें लिख चुके हैं, पाठकों ने इन्हें काफी सराहा भी है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गिरिडीह कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ अनुज कुमार ने उपन्यास के लेखक की सराहना करते हुए कहा कि डॉ प्रसाद अनवरत साहित्य सृजन में लगे रहते हैं. कहा कि एक अच्छे उपन्यास के जितने भी तत्व होते हैं, वे सभी इसमें हैं. प्रो वर्मा ने कहा कि गिरिडीह जैसी छोटी जगह में सतत सृजनरत रहना उन्हें खास बनाता है. मौके पर उदय शंकर उपाध्याय, प्रदीप गुप्ता, रीतेश सराक, प्रभाकर कुमार, आलोक रंजन, संजय कुमार सहित अन्य कई वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है