मार्च बगोदर स्टेडियम से शुरू होकर बगोदर बाजार, नीचे बाजार, मस्जिद रोड, हजारीबाग रोड व सरिया रोड होते हुए बस पड़ाव पहुंचा. मार्च में सैकड़ों युवा और महिलाएं मौजूद थे. मार्च के दौरान बगोदर पुलिस व पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह के खिलाफ नारेबाजी की गयी. लोगों ने घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने और निर्दोष को सजा नहीं देने समेत कई मांग की गयी. बगोदर बस पड़ाव में नुक्कड़ सभा हुई. अध्यक्षता मोर्चा के बगोदर प्रखंड अध्यक्ष उमेश महतो व संचालन मुमताज अंसारी ने किया. वक्ताओं ने कहा कि इको पार्क में राजनीति हो रही है. झूठा मुकदमा किया गया. इको पार्क में वसूली बंद करना जरूरी है.
इनकी रही उपस्थिति
मार्च में वरीय उपाध्यक्ष शेख शाहिद, केंद्रीय उपाध्यक्ष दिनेश साहू, बगोदर विधान सभा प्रभारी डॉ सलीम अंसारी, धर्मपाल महतो, कुंजलाल साव, विश्वनाथ साहू, प्रेमचंद साहू, जगदीश प्रसाद गुप्ता, राजकुमार रवानी, गिरधारी महतो, अमृत कुमार, सीताराम सिंह, विजय सिंह, सोनू नायक, पप्पू साव, बुलाकी महतो, निर्मल कुमार, ललिता देवी, शशि ठाकुर, शाहिद अंसारी, शमशेर बाबर, कलाम अंसारी, असगर अंसारी, इमामन अंसारी, अमजद खान, सिकंदर अली, मौलाना सरफराज समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

