14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :जिंगल बेल…जिंगल बेल…जिंगल ऑल द वे

Giridih News :क्रिसमस को ले मसीही समुदाय में हर्ष व उल्लास का माहौल रहा. बुधवार रात 12 बजते ही प्रभु यीशु के जन्मोत्सव के मौके पर गिरजाघरों की घंटियां बजने लगी. जिंगल बेल, जिंगल बेल, जिंगल ऑल द वे...की धून के साथ आतिशबाजी शुरू हो गयी.

चमकीला तारा, चरनी और क्रिसमस ट्री के बीच सांता क्लॉज के वेश में मसीही समुदाय के लोग बच्चों के साथ खुशियां मनाते नजर आये. वहीं आईज जनम लेलैं येशु, चरनी उपारे का तारा…गीतों पर मसीही समाज नाचते झूमते नजर आया. क्रिसमस के अवसर पर बुधवार को शहर के पचंबा, बिशनपुर, बोड़ो, कोलडीहा, शीतलपुर समेत गांडेय के महेशमुंडा, खोरीमहुआ, तिलैबनी, अलयटांड़, ताराटांड़ आदि के गिरजाघरों में भी प्रभु यीशु के जन्मोत्सव का उत्साह दिखा. लोग गिरजाघरों, क्रिसमस ट्री व चरनी की सजावट में जुटे रहे. महेशमुंडा साथी गिरजाघर में फादर मसीचरण, फादर मॉरिस व फादर दानियल के नेतृत्व में बुधवार की रात को ही प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. वहीं अन्य चर्च में भी बुधवार की रात में ही मिस्सा पूजा की गयी. इधर क्रिसमस के अवसर पर गुरुवार की सुबह भी विभिन्न गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया जायेगा. प्रार्थना सभा में बाद सामूहिक क्रिसमस कैरोल्स व अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. सं

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel