बगोदर में झामुमो का मिलन समारोह आयोजित
बगोदर-हरिहरधाम रोड स्थित एक मैरेज हॉल में झामुमो का मिलन समारोह सह सदस्यता अभियान का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू थे. इस दौरान मौजूद झामुमो नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मंत्री का स्वागत किया. इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों को छोड़कर कई लोगों ने झामुमो की भी सदस्यता ली. मंत्री ने सभी का स्वागत किया. लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि झामुमो सरकार आधी आबादी के विकास के प्रति प्रतिबद्ध है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बालिकाओं के उच्च शिक्षा के लिए सावित्री बाई फुले योजना चला रही है. वहीं, 18 से 50 साल तक महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना से मजबूत किया है. आगे भी इसका लाभ मिलता रहेगा. बस धैर्य रखने की जरूरत है. इस दौरान उन्होंने झामुमो की सरकार में हुए विकास के बारे में लोगों को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य, देश व जिला मजबूत तभी हो सकता है. उन्होंने कहा कि परिवार और समाज के विकास में महिला-पुरुष की बराबर की भागीदारी होती है. इन दोनों में एक भी अगर लड़खड़ा जायेगा, तो परिवार का विकास थम जायेगा. कहा कि 25 साल में 17 साल तक जिन्होंने राज्य में शासन किया, उनकी सोच झारखंडी नहीं थी. छत्तीसगढ़ से लाकर दिल्ली से सरकार चलायी जा रही थी, जिसे लोगों ने भी नकार दिया.इन्होंने ली
सदस्यता
आयोजन के दौरान ग्यासुद्दीन अंसारी, अलाउद्दीन अंसारी, पार्वती देवी, मनु साव, अजय गुप्ता समेत अन्य लोगों ने मंत्री के समक्ष झामुमो की सदस्यता ली.अध्यक्षता और संचालन शहनवाज अंसारी ने किया. मौके पर झामुमो नेता शत्रुघ्न प्रसाद मंडल, रूपलाल चौधरी समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है