11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :बैट्री चोरी मामले में आरोपित गिरफ्तार

Giridih News :हीरोडीह पुलिस ने ट्रैक्टर की बैट्री चोरी मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. उसके पास से बैट्री भी बरामद हुई है.

खोरीमहुआ के एसडीपीओ ने राजेंद्र प्रसाद ने बुधवार को अनुमंडल कार्यालय में प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी. बताया कि हीरोडीह थाना क्षेत्र में 14 दिसंबर 2025 को मामला दर्ज हुआ. सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के मानिकबाद निवासी कार्तिक मियां के पुत्र जहूर अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपित की निशानदेही पर ट्रैक्टर बैट्री उसके गोहाल से बरामद कर ली गयी. छापेमारी दल में हीरोडीह थाना प्रभारी महेश चंद्र, पुअनि तेजबली राम, विकास कुमार, संजय विश्वकर्मा, गिरजा राय सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.

बालिग को भगाने का आरोपित गिरफ्तार, भेजा गया जेल

प्रेम प्रसंग में नाबालिग को लेकर भागने वाले आरोपित युवक को बेंगाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया, जबकि नाबालिग को सीडब्ल्यूसी के पास बयान के लिए भेजा गया. मधवाडीह पंचायत के एक गांव की नाबालिग 10 जनवरी की शाम साढ़े सात बजे घर से सामान लाने के लिए गांव के एक दुकान गयी थी. वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की. खोजबीन में पता चला कि भंडारीडीह पंचायत के बलायडीह गांव का मो सैफ अली अंसारी उसे प्रेम जाल में फंसाकर गलत नीयत से लेकर फरार हो गया. पीड़िता की मां के अनुसार युवक उसकी पुत्री के साथ मोबाइल में बात करता था. पीड़िता की मां ने बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस दोनों की सकुशल बरामदगी में जुटी हुई थी. पुलिस युवक के घर पहुंची, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया. नाबालिग के मोबाइल की जांच के बाद आरोपित युवक के जीजा को पुलिस पकड़ कर पूछताछ के लिए थाना ले आयी. इसके बाद आरोपी युवक नाबालिग के साथ मंगलवार को थाना में सरेंडर कर दिया. पुलिस ने दोनों को कब्जे में करते हुए परिजनों को इसकी जानकारी दी. बुधवार को आरोपित को जेल भेज दिया. नाबालिग की सकुशल बरामदगी के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel