बिंदेश्वरी बालासोर में ट्रेलर चालक था. उसकी मौत सड़क दुर्घटना में सोमवार को हो गयी थी. वाहन का टायर पंक्चर होने पर वह गाड़ी को खड़ाकर नीचे उतरकर देख रहा था, तभी एक वाहन ने उसे चपेट में ले लिया. शव आने की सूचना मिलते ही विधायक नागेंद्र महतो और पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह पहुंचे गांव पहुंचे और परिजनों को ढाढ़स बंदाया. विधायक ने श्रम अधीक्षक से वार्ता कर विभागीय प्रावधानों के तहत पीड़ित परिवार को शीघ्र मुआवजा देने की बात कही.
ट्रेलर मालिक ने दिया सहयोग का आश्वासन
ट्रेलर मालिक ने शव भेजने के साथ 50 हजार का आर्थिक सहयोग किया. साथ ही आगे भी हर संभव मदद का भरोसा दिया. बीमा का लाभ दिलाने की बात कही है. मृतक अपने पीछे पत्नी, तीन पुत्री एक पुत्र समेत भरापूरा परिवार छोड़ गया. मौके पर पूर्व मुखिया टेकलाल चौधरी, दिलीप रजक, श्रीकांत यादव, अर्जुन यादव, महिंद्रा यादव, सुरेंद्र साहू, विनय यादव, कमोद यादव, अजय यादव, अशोक यादव, कामेश्वर यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

