8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :झारखंड कॉलेज डुमरी व पीजी एथलेटिक्स सेफा में पहुंची

Giridih News :गिरिडीह कॉलेज मैदान में विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के तत्वावधान में इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट (पुरुष वर्ग) 2025–26 की शुरुआत हुई. टूर्नामेंट तीन दिनों तक चलेगा. उद्घाटन समारोह में गिरिडीह कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनुज कुमार ने खिलाड़ियों को खेल भावना, अनुशासन और आपसी भाईचारे के साथ खेलने का संदेश दिया.

आयोजन सचिव डॉ एमएन सिंह ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास होता है. पहला मैच संत कोलंबा कॉलेज हजारीबाग और झारखंड कॉलेज डुमरी के बीच खेला गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए झारखंड कॉलेज की टीम ने 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 121 रन बनायी. जवाब में संत कोलंबा कॉलेज की टीम 19.3 ओवर में 118 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी. झारखंड ने तीन रन से जीत लिया. ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए शुभम कुमार यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया. शुभम ने 16 गेंदों में 22 रन बनाये और चार ओवरों में 26 रन देकर चार विकेट लिए. दूसरा मुकाबला पीजी एथलेटिक्स वीबीयू व रामगढ़ कॉलेज रामगढ़ के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पीजी एथलेटिक्स की टीम ने 18 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाये. रामगढ़ कॉलेज की टीम 15.5 ओवर में 160 रन पर ऑलआउट हो गई. मणिकांत को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. मणिकांत ने 64 गेंदों में 20 चौके और नौ छक्कों की मदद से 150 रन बनाये और गेंदबाजी में चार ओवरों में दो विकेट लिये. लाइव कमेंट्री प्रो डीके वर्मा कर रहे थे.

आज खेले होंगे सेमीफाइनल मैच

आयोजन समिति के सदस्य प्रो ओंकार चौधरी, प्रो बालेंदु शेखर त्रिपाठी, डॉ बलभद्र सिंह, डॉ गुलाम समदानी, जय शंकर मिश्रा, विश्राम घासी, दिवाकर रविदास, रणधीर वर्मा, मो रमीज रजा, प्रेम कुमार, जयप्रकाश पीटीआई और हीरा लाल ने आयोजन में सक्रिय हैं. टूर्नामेंट का पहला सेमी फाइनल सोमवार की सुबह पीजी एथलेटिक्स और आनदा कॉलेज हजारीबाग और दूसरा सेमीफाइनल गिरिडीह कॉलेज और झारखंड कॉलेज डुमरी के बीच दोपहर 12.30 बजे होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel