पारसनाथ पर्वत की वंदना करने आये जबलपुर के पनागर निवासी 55 वर्षीय पदमचंद जैन का निधन हो गया. वे सपरिवार पर्वत की वंदना करने मधुबन स्थित लैम्चू भवन से रात्रि करीब दो बजे निकले थे. नीचे से करीब डेढ़ किलोमीटर तक जाने के बाद 2:30 बजे के आसपास पर्वत पर बने कलीकुंडधाम मंदिर पास उनकी मृत्यु हो हुई. इसके बाद उन्हें तुरंत नीचे सेवायतन लाया गया. चिकित्सकों ने जांच के बाद तुरंत वहां से गिरिडीह के लिए रेफर कर दिया. गिरिडीह के चिकित्सकों वे उन्हें मृत घोषित दिया. परिवार के सदस्य शव लेकर रविवार की सुबह पनागर के लिए रवाना हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

