गिरिडीह, महाशिवरात्रि बुधवार को है. इसे लेकर जिले के कई शिव मंदिरों की जहां साफ सफाई की गयी है, तो वहीं कई जगहों पर आकर्षक रूप से साज-सज्जा की गयी है. कई मंदिरों के पास इसे लेकर मेला भी लगाया जायेगा. कई स्थानों पर दुकानें भी सजायी गयी है. इस अवसर पर खरीदारी करने को लेकर बाजार में काफी चहल-पहल देखी गयी. लोग जहां पूजन सामग्री की खरीदारी करते देखे गए, तो वहीं दुकानों को भी सजाते देखे गए. गिरिडीह शहर से धनबाद जानेवाले मार्ग पर बाबा दुखहरण नाथ मंदिर है जहां दूर-दूर से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी. इसके अलावा बरगंडा स्थित विश्वनाथ मंदिर, पंजाबी मुहल्टाला में अवस्थित राम विलास मंदिर, टावर चौक के निकट अवस्थित शिव हनुमान मंदिर और झंडा मैदान के पास अवस्थित पुराने जेल मंदिर में भी इसे लेकर काफी सजावट की गयी है.
प्रसिद्ध स्थल झारखंडधाम गुलजार
महाशिवरात्रि को लेकर राज्य के प्रसिद्ध स्थल झारखंडधाम गुलजार है. बुधवार को शिव विवाह होना है. इसे लेकर मंगलवार से ही बाजार सज धजकर तैयार है. श्रद्धालुओं की आवाजाही शुरू हो गई है. बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन से मेला सा नजारा बन गया है. वहां दुकानें सज गयी हैं व खेल तमाशे वालों ने भी खेल दिखलाना शुरू कर दिया है. मुख्य मंदिर सहित अन्य मंदिरों में पुजारी सहित प्रशासन व सुरक्षा कर्मी तैनात हैं. दर्जनों स्थायी स्वैच्छिक सेवादार मंदिर परिसर की साफ सफाई एवं व्यवस्था में लगे हैं. असाध्य रोग से ग्रसित जीवन से बेजार लोग बाबा के सेवादार बनकर बाबा के दर पर रह रहे हैं.
सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त
मेला की व्यवस्था को लेकर खोरीमहुआ के एसडीएम अनिमेष रंजन व सीडीपीओ राजेंद्र प्रसाद की अगुवाई में जमुआ बीडीओ अमल कुमार, हीरोडीह प्रभारी धर्मेंद्र कुमार अग्रवाल, परसन ओपी प्रभारी सुनील कुमार, जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत सिंह, हीरोडीह के प्रभारी मेला में किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो, इसके लिए सुबह से ही कैंप किए हुए हैं. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अमित प्रसाद वर्मा द्वारा सफाई करायी गयी है.
बगोदर के हरिहरधाम समेत विभिन्न शिव मंदिरों में तैयारी पूरी
बगोदर, महाशिवरात्रि को लेकर बगोदर के हरिहरधाम समेत विभिन्न शिव मंदिरों में व्यापक तैयारी पूरी कर ली गयी. बगोदर के विशालकाय हरिहरधाम को भव्य विद्युत साज-सज्जा की गयी है. बगोदर थाना शिव मंदिर, बगोदर-सरिया रोड के विवेक नगर स्थित गुप्तेश्वर नाथ मंदिर, बगोदर नीचे बाजार शिवाला में भी शिव बरात की तैयारी की गयी है. मंदिरों को आकर्षक तरीके से साज- सज्जा की गयी है. इसे लेकर हरिहरधाम मंदिर समेत विभिन्न शिवालयों में सुबह चार बजे से ही पूजा अर्चना शुरू होगी. वहीं शाम में शिव बरात और रात्रि शिव पार्वती विवाह होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है