प्राप्त जानकारी के अनुसार बगोदरडीह निवासी देवेंद्र यादव (27) रविवार की देर शाम को पैदल जीटी रोड बगोदरडीह बाइपास से घर की ओर जा रहा था. तभी डुमरी की तरफ से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने इसे अपनी चपेट में ले लिया. इससे देवेंद्र यादव गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं घटना को अंजाम देकर दोषी वाहन भाग निकला. इधर घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गयी. वहीं स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे इलाज के लिए बगोदर ट्रामा सेंटर ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया गया. वहां से परिजन उसे हजारीबाग एक निजी अस्पताल लेकर गये. लेकिन हजारीबाग में स्थिति गंभीर होते देख बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया. लेकिन ओरमांझी पहुंचते ही युवक ने दम तोड़ दिया. इधर मृतक युवक का शव को परिजन बगोदर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे. घटना की सूचना मिलते ही बगोदर के पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह, प्रमुख आशा राज, प्रमुख प्रतिनिधि रंजीत यादव बगोदर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे जहां उन्होंने घटना को दुखद बताया है. पूर्व विधायक श्री सिंह ने बताया घटना बेहद दुखद है. सड़क दुर्घटना में मृतकों को सरकार की ओर से मिलने वाली मुआवजा राशि बढ़ानी चाहिए ताकि परिजनों को दुख की घड़ी में राहत मिल सके. वहीं उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ मुआवजा की प्रक्रिया की गति थोड़ी धीमी है. उस पर तेजी लाने की जरूरत है ताकि मुआवजा जल्द मिले. वहीं घटना को लेकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है जहां शव का पोस्टमार्टम प्रक्रिया के बाद परिजनों को सौंप दिया गया जिसका अंतिम संस्कार स्थानीय जमुनिया नदी में किया गया. बता दें कि मृतक युवक देवेंद्र यादव पिता सुरेश यादव गाड़ी चलाकर अपने घर परिवार का भरण पोषण करता था. अपने पीछे पत्नी ललिता कुमारी (उम्र 21) दो पुत्र युभी यादव तथा युवराज यादव समेत हसता खेलता परिवार छोड़ गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है