देवरी थाना क्षेत्र के गरहाटांड़ गांव निवासी कमरुद्दीन अंसारी की 40 वर्षीय पत्नी मजनून बीबी छत से घायल हो गयी. घटना शुक्रवार दिन के एक बजे की है. मजनून गेंहू उठाने के लिए घर की छत पर गयी थीं, तभी अचानक उसका पैर फिसला और वह छत से नीचे गिर गयी. गिरने से महिला को गंभीर चोटें आयी है. परिजनों ने उसे इलाज के लिए सीएचसी पहुंची. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बादसदर अस्पताल रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

