तिसरी प्रखंड मुख्यालय स्थित चौक पर स्थित एक व्यक्ति के घर पर मजदूरी के दौरान बुधवार को खटपोक पंचायत के निवासी तुलसी राय की 40 वर्षीय पत्नी कमली देवी 33 वोल्ट के बिजली तार में के चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गयीं. कमली देवी को गंभीर अवस्था में तिसरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां पर उनका प्राथमिक इलाज कर रेफर कर दिया गया है. इस संबंध में बताया गया कि कमली देवी तिसरी चौक स्थित एक घर में राज मिस्त्री के साथ मजदूर का काम कर रही थी. इसी दौरान सीढ़ी हटाने के दौरान वह 33 वोल्ट के बिजली तार के चपेट में आ गयी जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

