जैनियों के सुप्रसिद्ध महातीर्थ सम्मेद शिखर मधुबन की पावनधरा पर बने आचार्य विमल सागर स्मृति भवन के प्रागंण में शनिवार को जैनाचार्य विमल सागर जी महाराज का 110वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. सुबह में सर्वप्रथम आचार्य विमल सागर मंदिर में बने आचार्य श्री की प्रतिमा व चरणपादुका को जल व पंचामृतस्नान व प्रक्षाल कर व अभिषेक कर नमन करते हुए वंदना की गयी. इसके बाद आचार्य श्री के गुणों का बखान किया गया. उनकी प्रतिमा का श्रद्धालुओं ने शृंगार किया. वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम करते हुए आरती उतारी गयी. मौके पर प्रबंधक कपिल चोगले, बीएन चोगले, मनोज कुमार जैन, पंकज जैन, मणीष जैन, अमित जैन, नागेंद्र सिंह, डॉ ओमप्रकाश सिंह, डॉ त्रिपुरारी गिरि, सुमन सिन्हा, शैलेश जैन, लाजपत राय जैन, देवेंद्र जैन, उज्ज्वल जैन आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

