गांव के तुलसी दास के घर स्थित किचन में गैस चूल्हा जलाने के दौरान अचानक आग भड़क गयी. इससे तुलसी राम के घर के साथ उसके बगल स्थित गुड़िया देवी के घर में आग फैल गयी. इस घटना में तुलसी दास के घर में रखा कपड़ा, बिस्तर, खाने पीने का सामान सहित 50 हजार की संपति जलकर राख हो गयी.
बिचाली, कपड़ा व बिस्तर जले
वहीं गुड़िया देवी के घर में बिचाली, कपड़ा व बिस्तर जल गया. घर का छप्पर भी जलकर ध्वस्त हो गया. गुड़िया देवी के मुताबिक आग लगने से पचास हजार की संपति का नुकसान उसे हुआ है. तुलसी दास द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की शाम में गैस टंकी लाकर किचन में सेट करने के उपरांत चूल्हा जलाकर वह चेक कर रहा था. इस दौरान अचानक आग भड़क गयी. उसके किचन से भड़की आग गुड़िया देवी के घर तक फैल गयी. आग लगने के बाद गांव के लोगों द्वारा सहयोग कर उसे बुझाया गया. इधर गैस के रिसाव से हुई आग लगी की सूचना पर देवरी थाना के सब इंस्पेक्टर रामपुकार सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है