एक ओर जहां लगातार कटाई से जंगल उजड़ रहे हैं. वहीं वनभूमि के अतिक्रमण का भी खतरा मंडराने लगा है. बताया जाता है कि चपुआडीह पंचायत के फुच्चो रखाटांड़ और गोलगो पंचायत के मोहनियांपहाड़ी में वन विभाग की ओर से अकेसिया सहित अन्य प्रजाति के पेड लगाये गये थे. वहीं बड़कीटांड़ पंचायत के बिशनीशरण में वर्षों पुराना साल के जंगल है. उक्त स्थानों से नियमित आसपास के ग्रामीण जंगलों को उजाड़ने में लगे हुए हैं. रोज सुबह शाम चोरी छिपे जंगलों की कटाई की जा रही है.
ग्रामीण महिला पुरुष कुल्हाड़ी के साथ जंगल में प्रवेश करते हैं और बेशकीमती अकेशिया और साल के पेड़ों की कटाई कर देते हैं. मौका देखकर काटे गये पेड़ को लेकर निकल भागते हैं. रखाटांड़ पहाड़ी में लगे अकेशिया के जंगल कट जाने से हरा भरा पहाड़ी वीरानी में बदलने लगी है.वहीं मोहनियांपहाड़ी में अकेशिया व साल के पेड़ काटकर अवैध तरीके से पत्थर का उत्खनन भी किया जा रहा है. बिशनीशरण में साल के पेड़ों की कटाई किये जाने से घने जंगल के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है. रोज दर्जनों पेड़ों की कटाई की जा रही है. इधर कुछ ग्रामीण जंगलों के काटे जाने पर आपत्ति भी जताते हैं, लेकिन आपस में लडाई झगड़े की संभावना को देखते हुए ग्रामीण भी चुप्पी साध ले रहे हैं.
इधर रखाटांड़ व मोहनियांपहाड़ी के ग्रामीणों ने वन विभाग के संबंधित वनरक्षी को इस बात की जानकारी भी दिये हैं, बावजूद वनरक्षी को जंगलों की कटाई पर प्रतिबंध लगाने के लिए सुध लेने की भी फुर्सत नहीं हैं. ग्रामीणों के अनुसार एक माह पूर्व सूचना दिया गया, लेकिन वनरक्षी उल्टे ग्रामीणों को ही धमकाते हुए जंगल काटने वाले का नाम पता पूछते हैं.ऐसे में जंगलों की कटाई करने वाले लोगों का हौंसला बढ़ते जा रहा है. इधर रेंजर सुरेश रजक का कहना है कि शीघ्र सभी स्थानों पर छापेमारी अभियान चलाया जायेगा और जंगलों की कटाई करने वालों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जायेगी. कहा पूर्व में भी कई लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है और आगे भी कार्रवाई होगी. कहा जंगलों की कटाई करने वालों को छोड़ा नहीं जायेगा.
गांडेय : खुलेआम हो रही वनों की कटाई, विभाग मौन
प्रखंड के विभिन्न जंगलों से इन दिनों खुलेआम जंगलों की कटाई हो रही है. ग्रामीण जंगल से अकेसिया, यूकेलिप्टस व सखुआ पेड़ की अंधाधुंध कटाई कर रहे हैं. बावजूद विभाग निष्क्रिय है. जानकारी के अनुसार खुरचुट्टा वन प्रक्षेत्र अंतर्गत गांडेय, चपरा, दूल्हाडीह, बरमसिया, अर्जुनबाद, फुलजोरी समेत अन्य जंगलों में इन दिनों खुलेआम पेड़ों की कटाई हो रही है. विभिन्न जंगलों से वनों की कटाई की सूचना के बाद भी विभाग बेखबर है.
ग्रामीण मो निसार, कुद्दुस अंसारी, हीरालाल टुडू, भागवत सिंह, संकेत कुमार समेत कई ने बताया कि विभाग को सूचना देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. जिस कारण कुछ लोग खुलेआम पेड़ काट रहे हैं और जंगल खत्म हो रहा है. लोगों की माने तो ग्रामीण फसल की सुरक्षा के नाम पर घेरान से लेकर जलावन तक के लिए पेड़ काट रहे हैं. जबकि कतिपय लोग इमारती पेड़ों को फर्निचर के कार्य को ले भी उजाड़ रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है