राज्य परियोजना निदेशक के निर्देशानुसार मंगलवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय चंद्रमारणी में द्वितीय शिक्षक अभिभावक बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता अभिभावक विनोद मंडल ने की तथा संचालन शिक्षक एलएन पांडेय ने किया. इसकी शुरुआत में बाल संसद के बच्चों द्वारा अभिभावकों को पुष्प कुछ देकर सम्मानित किया गया. वहीं उनके सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किए गए. इसके बाद बैठक के बिंदुओं पर चर्चा की गई, जिसमें कहा गया कि सरकार के द्वारा बच्चों को उचित शिक्षा दिलाने के काफी प्रयास किये जा रहे हैं. विद्यालय में कई प्रकार की सुविधा दी गई है. कंप्यूटर क्लासेस, स्मार्ट क्लास, इको क्लब, एमडीएम, प्रोजेक्ट रेल, लाइब्रेरी, खेलकूद सामग्री, स्कूली किट, साइकिल वितरण बच्चों के लिए समय-समय पर उपलब्ध कराए जाते रहे हैं. इसके बावजूद विद्यालयों में लगातार बच्चों का नामांकन तथा उपस्थिति कम हो रही है. बच्चे ड्रॉप आउट हो रहे हैं, जो चिंता का विषय है. विद्यालय में शैक्षणिक वातावरण बनाने के लिए माता-पिता, समुदाय तथा विद्यालय के शिक्षकों को आपसी तालमेल तथा सहयोग से बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति करानी है. बैठक के माध्यम से विद्यालय में चल रही गतिविधियों की जानकारी दी गई. एफएलएन तथा पुस्तकालय से संबंधित जानकारी दी गई. माता-पिता से आग्रह किया गया कि वे बच्चों को स्वाध्याय में सहयोग करें. विद्यालय में शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करनेवाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया. उनके अभिभावकों को इस प्रयास के लिए बधाई दी गई. विद्यालय की प्रधानाध्यापिका गुड़िया कुमारी द्वारा विद्यालय के विकास के लिए समुदाय के लोगों को आगे आने के लिए प्रेरित किया गया. कहा गया कि यदि वे विद्यालय की बागवानी, पौधारोपण, भवन की मरम्मति, कोष निर्माण आदि में सहयोग करना चाहते हैं, तो ऐसे लोगों का विद्यालय परिवार स्वागत करता है. अभिभावकों द्वारा विद्यालय की कमियों को दर्शाया गया.
खिलाड़ियों को दिया गया प्रशस्ति पत्र
बैठक के माध्यम से गिरिडीह में आयोजित जिला स्तरीय फर्स्ट लिटिल चैंप्स फुटबॉल टूर्नामेंट में शामिल हुए विद्यालय के बच्चों के बीच प्रशस्ति पत्र का वितरण किया गया. इसके बाद अभिभावकों के बीच मनोरंजक खेल कराए गए. खेल में विजेता अभिभावक को भी विद्यालय परिवार की ओर से पुरस्कृत किया गया. मौके पर प्रधानाध्यापिका गुड़िया कुमारी, किरण वर्मा, स्वाति कुमारी, सुलेखा सुमन, रामदेव प्रसाद, सुनील प्रसाद, रामप्रसाद, प्रकाश मंडल, प्रमिला देवी, अनिल मंडल, रुक्मिणी देवी, हुलास प्रसाद, विनोद मंडल, डोली देवी, सोनी कुमारी, कंचन कुमारी, कुंती देवी, सुलोचना कुमारी, आरती वर्मा, रेणु देवी, पूजा देवी, लाडो देवी, मुनिया देवी, फूलमती देवी, पुष्पा देवी सहित काफी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

