बगोदर-हरिहरधाम रोड के समीप सड़क किनारे बना गड्ढे से दुर्घटना की आशंका थी. गड्ढे को भरने के लिए समाजसेवियों ने पहल की. रविवार को गड्ढे को मिट्टी-मोरम से भर दिया. लोगों का कहना था कि लगातार हो रही बारिश के कारण हरिहरधाम के पास हजारीबाग रोड पर एक बड़ा गड्ढा बन गया था. इस गड्ढे की वजह से राहगीरों और वाहन चालकों को दुर्घटना को लेकर आशंकित रहते थे. रमेश यादव व विश्वकर्मा समाज के प्रखंड अध्यक्ष कैलाश राणा ने निजी खर्चे से गड्ढे को भरकर समतल किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

