एनजीटी की रोक के बाद भी बेंगाबाद में नदियों से बालू का उठाव बदस्तूर जारी है. इधर सूचना मिलने के बाद बेंगाबाद पुलिस ने मंगलवार को छापेमारी अभियान चलाया. बाघरा-महदैया मुख्य मार्ग पर चली छापेमारी में पुलिस टीम ने एक ट्रैक्टर को जब्त किया है. उक्त ट्रैक्टर में मोतीलेदा के उसरी नदी घाट से बालू का उठाव कर बिक्री के लिए महेशमुंडा की ओर जा रही थी. इधर छापेमारी टीम ने बालू लेकर आ रही ट्रैक्टर को पकड़ने में जुट गयी. पुलिस को देख चालक कुछ दूर में ट्रैक्टर को खड़ी कर फरार हो गया. मौके पर मौजूद एएसआई बुद्धेश्वर सरदार ने उक्त बालू लदी ट्रैक्टर को कब्जे में कर थाना ले आयी. इस बात की जानकारी जिला खनन पदाधिकारी को भी दिया गया है. थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा डीएमओ के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

