गावां थाना में शुक्रवार मजिस्ट्रेट अक्षय शर्मा ने थाना परिसर में कस्टडी के दौरान युवक की मौत के मामले की जांच की. पिछले दिनों दोहरे हत्याकांड का आरोपी श्रीकांत चौधरी ने थाना में कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी.
घटनास्थल के कमरे का किया जांच
मजिस्ट्रेट ने घटनास्थल के कमरे का निरीक्षण किया और गावां थाना में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों से पूछताछ की. हालांकि, उन्होंने जांच के संबंध में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. मौके पर एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद, इंस्पेक्टर रोहित कुमार, तिसरी थाना प्रभारी रंजय कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

