मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह में विवादित जमीन पर कब्जा और रंगदारी मांगने के मामले में अब पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. नगर थाना क्षेत्र के न्यू बरगंडा निवासी आत्मानंद कुमार के आवेदन पर पुलिस ने 20 से अधिक लोगों को नामजद किया है. आत्मानंद ने आरोप है कि 20 स अधक लोग जमीन पर पहुंचे और कमरे का ताला तोड़कर जबरन कब्जे की कोशिश की. इस दौरान 20 बोरी सीमेंट, 3000 ईंट और एक ट्रैक्टर बालू क्षतिग्रस्त कर दिया. आरोपियों ने निर्माण कार्य करने के लिए पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग और जान से मारने की धमकी भी दी. कहा कि जमीन उनकी पत्नी शीतल सिन्हा के नाम रजिस्ट्री है और दाखिल-खारिज के साथ सीमांकन भी पूरा हो चुका है. इसके बावजूद आरोपी पक्ष दबाव बनाकर कब्जा करने की कोशिश कर रहा है. मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

