10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih news: वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित किया गया

Giridih news: शिविर में ग्रामीणों को बैंकिंग सेवाओं के प्रति जागरूक किया गया, सरकारी वित्तीय योजनाओं की जानकारी दी गयी. इसके साथ ही साइबर अपराधों से बचाव के उपाय बताये गये.

वित्तीय समावेशन के तहत भारतीय स्टेट बैंक की चतरो शाखा के द्वारा गुरुवार को देवरी प्रखंड के घसकरीडीह पंचायत भवन में वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित किया गया. शिविर में ग्रामीणों को बैंकिंग सेवाओं के प्रति जागरूक किया गया, सरकारी वित्तीय योजनाओं की जानकारी दी गई और साइबर अपराधों से बचाव के उपाय बताये गये. इस दौरान लगभग एक सौ की संख्या बंद पड़े खातों को री-केवाईसी”””” प्रक्रिया के माध्यम से पुनः सक्रिय किया गया, जिससे लोगों को बैंकिंग सेवाओं से फिर से जोड़ने में सफलता मिली. इसके अलावा बड़ी संख्या में लोगों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा अटल पेंशन योजना से जोड़ा गया. बैंक के अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को साइबर धोखाधड़ी से बचने के उपाय भी बताये गये. डिजिटल करेंसी को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया. उन्होंने बताया कि कोई भी ओटीपी, पासवर्ड या बैंकिंग जानकारी फोन पर किसी को साझा न करें और संदिग्ध कॉल या मैसेज से सतर्क रहें. शिविर में क्षेत्रीय वित्तीय समावेशन प्रबंधक उर्वशी विश्वकर्मा, एसबीआई चतरो शाखा के ब्रांच मैनेजर गौतम गुंजन, बैंक सखी शबनम कुमारी, बैंक बीसी आशुतोष कुमार मिश्रा, रंजन कुमार, जॉन हांसदा, ऋतिक कुमार, अंशुमान कुमार, मनौवर अंसारी, जब्बार अंसारी, घसकरीडीह पंचायत की मुखिया शांति किस्कू, रमेश सोरेन समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel