सरिया, सरिया प्रखंड क्षेत्र के कुसमाडीह के नावाडीह दुर्गाबेड़ा नाला पर 62 लाख 19 हजार रुपये की लागत से चेकडैम का निर्माण होगा. इसका शिलान्यास शुक्रवार को विधायक नागेंद्र महतो ने किया. शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री महतो ने कहा कि लंबे समय से इस चेकडैम के निर्माण की मांग की जा रही थी. उन्होंने यहां की जनता की मांग पर लघु सिंचाई प्रमंडल गिरिडीह द्वारा इसे पास करवाकर धरातल पर उतारा.
सालों भर खेती कर सकेंगे किसान
चेकडैम के निर्माण से यहां की जनता को लाभ मिलेगा. साथ ही यह डैम बगोदर व डुमरी विधानसभा के सीमावर्ती क्षेत्र में बन रहा है. इस चेकडैम से दोनों विधानसभा बगोदर और डुमरी के अगल- बगल के कई गांवों के किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा और वे सालों भर खेती कर सकेंगे.
ये थे मौजूद
मौके पर मुखिया पंकज कुमार, पंचायत समिति सदस्य रंजीत यादव, डुगलाल महतो, डेगलाल महतो, जयंत कुमार रंजन, आशीष सिंह, मुकेश ठाकुर, मुकेश मंडल, राजेंद्र यादव, लूटन यादव, रामजी मंडल, संतोष सिन्हा, मधु राय, तालेश्वर महतो, नागेश्वर महतो, राजेश यादव, धनराज मंडल, संजय यादव, विक्रम यादव, रुपलाल महतो, शिवचरण मिस्त्री, रामचन्द्र महतो, भीम यादव समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

