चतरो-जमुआ मुख्य मार्ग पर देवरी थाना क्षेत्र के मकडीहा के पास बाइक की चपेट में आ जाने से देवरी थाना क्षेत्र के नावाबांध गांव निवासी छतर राय (60) गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल छतर राय को उपचार के लिए एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी लाया गया, यहां उपचार के बाद छतर राय की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए गिरिडीह रेफर कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक छतर राय अपने परिवार के सदस्यों के साथ मंडरो गये थे. मंडरो से लौटने के बाद मकडीहा में सड़क पार करने के क्रम में बाइक की चपेट में आ जाने से वे गंभीर रूप से घायल हो गये. इधर इस घटना में बाइक सवार को भी चोट आयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

