हीरोडीह थाना क्षेत्र के बरवाबाद में अपराधियों ने रामप्रसाद पंडित के घर पर शनिवार की रात धावा बोलकर जमकर उत्पात मचाया. इस घटना से परिवार के सदस्य भयभीत हैं. रामप्रसाद ने रविवार को बताया कि शनिवार की रात खाना खाने के बाद घर के सदस्य सो रहे थे. रात में चार अपराधी उसके घर के दरवाजे पर आकर उसे बाहर बुलाने लगे. खिड़की से देखने पर एक अपराधी के हाथ तलवार दिखा. वहीं, अन्य अपराधी भी हथियार से लैस थे. इसलिए वह घर से नहीं निकले और पुलिस को इसकी सूचना दी. कुछ देर बाद अपराधी पुनः घर के दरवाजे पर आकर गाली-गलौज करते हुए उसे घर से बाहर निकलने की बात कही. घर से नहीं निकलने पर अपराधी कुंडी तोड़कर घर में प्रवेश किया और कुर्सी, पलंग, बेड, बिजली मीटर समेत अन्य सामान क्षतिग्रस्त कर दिया. अपराधियों ने घर, छत व कमरे में सैकड़ों ईंट पत्थर आदि फेंककर सामान को नष्ट कर दिया. पुलिस के पहुंचने के पूर्व सभी अपराधी भाग निकले. रामप्रसाद ने इस घटना में गांव के ही कुछ लोगो के संलिप्त होने की आशंका जतायी है.
सूचना पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना पर हीरोडीह के थाना प्रभारी महेश चंद्र सदल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और रामप्रसाद पंडित व उनके परिवार के सदस्यों से पूछताछ की. थाना प्रभारी ने बताया कि अपराधियों द्वारा उत्पात मचाये जाने की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम रात में ही गांव पहुंची. सभी बिंदुओं की जांच की जा रही है. आवेदन के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

