मवि ताराटांड़ के सामने एक विवादित जमीन पर कब्जा करने पहुंचे लोगों व ग्रामीणों में शनिवार को झड़प हो गयी. हालांकि, ग्रामीणों की एकजुटता को देख भू माफिया अपने गुर्गों के साथ भाग गये. ताराटांड़ थाना प्रभारी सुशांत सिंह चिरंजीवी ने बताया कि कुछ भू माफिया विवादित जमीन पर कब्जा करने पहुंचे थे. ग्रामीणों के विरोध के बीच दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की हुई है. पुलिस ने मामला शांत करा दिया है. कहा कि आवेदन के आलोक में जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

