बिहार के गया से गिरिडीह के मधुबन जा रही बस बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड गोपालडीह के समीप पहले से खड़े टेलर से जा टकरायी. इस घटना में बस के चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना मंगलवार सुबह चार बजे की है. इधर, घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ वहां जुट गयी. घायल चालक और खलासी को बाहर निकाल कर इलाज को अस्पताल ले जाया गया.
गया से लौट रही थी बस
जानकारी के अनुसार मधुबन के तीर्थयात्रियों को गया पहुंचा कर बस वापस मधुबन लौट रही थी. तभी जीटी रोड़ गोपालडीह के समीप पहले से खड़े जले पड़े टेलर से बस जा टकरायी. इस घटना में बस के परखच्चे उड़ गये. स्थानीय लोगों का कहना था कि बीते 10 दिन पूर्व गोपालडीह मोड़ पर ही एक चावल लदे टेलर में आग लग गयी थी. इसमें टेलर का इंजन पूरी तरह से जल गया था. आगजनी की घटना के बाद उक्त जला हुए टेलर वहीं खड़ा था, जिसे हटाया नहीं गया था. उसी टेलर से बिहार से मधुबन की ओर जा रही बस( बीआर02 बीपी-3579) जा टकरायी. स्थानीय लोगों का कहना है कि आये दिन जीटी रोड पर घटना के बाद दुर्घटनाग्रस्त वाहन को वहीं छोड़ दिया जाता है, जिससे कई बार खड़े वाहनों में टक्कर हो जाने से भी घटनाएं हो जाती हैं. इसे लेकर एनएचआइ और स्थानीय प्रशासन द्वारा सड़कों किनारे खड़े दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाने का कार्य किया जाना चाहिए, ताकि कोई बड़ी घटना न हो सके.
माहुरी के पास पलटा सब्जी लदा ट्रक
दूसरी ओर सोमवार की देर रात जीटी रोड माहुरी के पास बगोदर से बिहार की ओर जा रह सब्जी लदा ट्रक असंतुलित होकर पलट गया. इस घटना में ट्रक चालक और खलासी बाल- बाल बच गये. वहीं घटना की सूचना पर बगोदर पुलिस पहुंची और दुर्घटना का जायजा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

