धनवार प्रमुख गौतम सिंह ने गुरुवार को विकास योजनाओं की समीक्षा को लेकर बैठक की. इस दौरान श्री सिंह ने पंचायतवार चल रही योजनाओं की समीक्षा की. जेई व एई को स्वयं बारीकी से योजना की निरीक्षण कर प्राक्कलन देने का निर्देश दिया. कहा कि सभी योजना में बोर्ड लगवाना जरूरी है. कई योजना में बोर्ड नहीं लगाया गया है. पंचायत को बेहतर बनाने की सलाह देते हुए कहा कि मनरेगा में बहुत सारी योजनाएं है जिन्हें धरातल पर उतार कर स्मार्ट पंचायत बनाया जा सकता है. कहा कि बिना जरूरत का बिना उपयोगी का योजना का प्राक्कलन किसी भी हाल में न बनावे. बीडीओ ने भी कर्मियों को विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने व बेहतर करने का निर्देश दिया. बैठक में बीपीआरओ प्रदीप कुमार, एई निखिल मंडल, जेई विजेंद्र आशित, दशरथ कुमार, रवि राज आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

