गिरिडीह कोलियरी के महाप्रबंधक गिरिश कुमार राठौर के निर्देश पर कोयला तस्करी के खिलाफ अभियान जारी है. इसी कड़ी में शुक्रवार की अहल सुबह सीसीएल सुरक्षा विभाग के प्रहरियों ने कबरीबाद में छापमारी अभियान चलाया. इस दौरान कोयला तस्करी में प्रयुक्त एक बाइक को जब्त किया गया. जब्त बाइक नंबर जेएच 11 एच 6285 को मुफस्सिल थाना में सुपूर्द करने की कार्रवाई चल रही है. इस संबंध में सुरक्षा विभाग के इंस्पेक्टर नकुल कुमार नायक ने बताया कि सीसीएल गिरिडीह क्षेत्र में निरंतर छापामारी अभियान चलाकर कोयला तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि महाप्रबंधक एवं परियोजना पदाधिकारी के निर्देश पर कोयला चोरी पर रोकथाम को लेकर लगातार अभियान चल रहा है. अभियान में राजेश कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

