घायल को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए रेफरल अस्पताल डुमरी में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल उक्त व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया. घटना के बारे में बताया जाता है कि इसरी बाजार निवासी कुर्बान अंसारी अपने रिश्तेदार के इंतकाल होने पर चालमो गया था.
सिर में आयी है गंभीर चोट
घर लौटने के क्रम में बाइक से अनियंत्रित होकर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जाता है कि उसके सिर में गंभीर चोट आई है. कुर्बान अंसारी जेबीवीएनएल में मास्टर रोल में कार्यरत था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है