10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih news: बाइक चालक ने मजदूर को मारा धक्का, मौत

Giridih news: मृतक की पत्नी मंजू देवी ने पुलिस से इसकी शिकायत की है. उसने कहा है कि उनके पति जयनारायण राम जोरासांख मोड़ स्थित एक मिठाई दुकान में काम करते थे. मंगलवार की रात वह होटल से काम कर शौच करने सड़क किनारे गये थे. वहां से वापस लौट रहे थे, तो बाइक संख्या जेएस 11एएच 7268 सवार ने उन्हें धक्का मार दिया.

जमुआ के जोरासांख मोड़ पर एक होटल में काम करने वाले धुरगड़गी निवासी 65 वर्षीय जयनारायण राम को एक बाइक ने अपनी चपेट में ले लिया. इसमें जयनारायण गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के लिए धनबाद ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी. मृतक की पत्नी मंजू देवी ने पुलिस से इसकी शिकायत की है. उसने कहा है कि उनके पति जयनारायण राम जोरासांख मोड़ स्थित एक मिठाई दुकान में काम करते थे. मंगलवार की रात वह होटल से काम कर शौच करने सड़क किनारे गये थे. वहां से वापस लौट रहे थे, तो बाइक संख्या जेएस 11एएच 7268 सवार ने उन्हें धक्का मार दिया. बाइक का मालिक मुन्ना कुमार राय पिता विनोद राय, ग्राम गोरो, सियांटांड़, थाना जमुआ का रहने वाला है. धक्का लगने से मेरे पति वहीं गिर गये. आनन फानन में टेंपो से उन्हें जमुआ के क्रेस्ट केयर अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें धनबाद रेफर कर दिया.

कंदाजोर के पास एंबुलेंस को 45 मिनट रोके रखा

मंजू ने कहा है कि वे लोग जमुआ से एक एंबुलेंस से पति लेकर धनबाद के लिए निकले. एंबुलेंस कंदाजोर मोड़ के पास पहुंची ही थी कि एक लग्जरी गाड़ी संख्या जेएच 02 बीभी 4899 से परगोडीह का अजीत कुमार राय अपने आधा दर्जन लोगों के साथ वहां पहुंचा और एंबुलेंस को 45 मिनट तक रोके रखा. एंबुलेंस के चालक के साथ मारपीट की गयी. हो-हल्ला सुनकर जमुआ पुलिस वहां पहुंची. पुलिस को आते देख आरोपियों ने एंबुलेंस को छोड़ दिया. धनबाद ले जाने के क्रम में उनके पति की मौत रास्ते में हो गयी. उसका कहना है कि पहले बाइक चालक ने धक्का मारा और उसके बाद में लग्जरी वाहन के मालिक अजीत राय आदि ने मिलकर इलाज में बाधा पहुंचायी, इसके कारण पति की मौत हो गयी. उक्त लोग ही मेरे पति के मौत के जिम्मेदार हैं. मंजू के आवेदन के आधार पर जमुआ थाना में कांड अंकित कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel