बेंगाबाद पुलिस ने शुक्रवार को फुरसोडीह गांव में साइबर अपराध के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. एसआई विजय मंडल के नेतृत्व में चले अभियान में एक युवक को हिरासत में लिया गया है. पुलिस टीम उससे पूछताछ कर रही है. पकड़ाया युवक पूर्व में भी साइबर ठगी के केस में जेल जा चुका है. हालांकि इस संबंध में पुलिस अधिकारी पूछताछ पूरी होने के बाद ही कुछ बताने की बात कह रहे हैं.
पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना
बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि फुरसोडीह गांव में एक संगठित गिरोह है जो साइबर ठगी का काम कर रहा है. शुक्रवार की दोपहर में एसआई विजय मंडल दल बल के साथ फुुरसोडीह गांव पहुंचे और एक स्थान पर जुटे साइबर अपराधियों को पकडने में जुट गये. हालांकि कुछ युवक इधर-उधर भाग निकले जबकि एक पुलिस की पकड़ में आ गया. एसआई विजय मंडल ने बताया फिलहाल मामले की जांच के लिए पूछताछ चल रही है. कई चैकाने वाले तथ्य सामने आने की संभावना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

