जमीन से जुड़े विवाद को लेकर खोरीमहुआ अनुमंडल न्यायालय में चल रहे वाद में गवाह देने अनुमंडल कार्यालय पहुंचे गवाह को द्वितीय पक्ष के द्वारा धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है. प्रथम पक्ष के वादी अब्दुल रहीम के द्वारा इस मामले में अनुमंडल दंडाधिकारी खोरीमहुआ से लिखित शिकायत की गयी है. अब्दुल रहीम ने बताया कि न्यायालय में अब्दुल रहीम बनाम कारु अंसारी के बीच चल रहे वाद में द्वितीय पक्ष के द्वारा गवाह को अनुमंडल कार्यालय परिसर में हीं गाली गलौज कर धमकी दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

