थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसला कर भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है. नाबालिग लड़की के पिता के आवेदन के आधार पर गांडेय पुलिस ने कांड अंकित करते हुए नाबालिग लड़की की खोजबीन शुरू कर दी है. नाबालिग लड़की के पिता ने आवेदन में कहा है कि छह सितंबर को उसकी 15 वर्षीय बेटी सुबह छह बजे घर से ट्यूशन के पढ़ने की बात कहकर निकली और वापस नहीं लौटी. काफी खोजबीन के बाद भी लड़की नहीं मिली. नाबालिग के पिता ने दूसरे गांव के ही एक युवक पर नाबालिग को बहला फुसलाकर और शादी का प्रलोभन देकर कहीं ले जाने का आरोप लगाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

