राजकुमार ने तीन मार्च को जमुआ पुलिस को आवेदन देकर कहा था कि वे अपने लड़के की शादी करने को लेकर लड़की काढ़ने बिरनी थाना क्षेत्र के हरिहरपुर एक सवारी गाड़ी से जा रहे थे. इस दौरान भूपतडीह गांव के कटी माली का 25 वर्षीय पुत्र राजेश माली ने हमलोगों पर जानलेवा हमला कर दिया. इसमें मेरे भतीजे मनोज साव घायल हो गया. उसकी कनपटी पर चोल लगी. पुलिस ने कांड अंकित आरोपी की तलाश में थी. बुधवार को पुलिस ने आरोपी का गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है