प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों बाइक सवार बिना हेलमेट के तेज गति से जा रहे थे. बाइक संख्या जेएच 11एई 6751 पर सवार परसन ओपी क्षेत्र निवासी नासिरउद्दीन अंसारी के पुत्र मिन्हाज अंसारी तथा रफीक अंसारी के पुत्र तौहिद अंसारी प्लस टू उच्च विद्यालय कुबरी से परीक्षा देकर वापस लौट रहे थे. वहीं, बाइख संख्या जेएच 11 एक्स 0732 से धनवार थाना क्षेत्र के नावागढ़ चट्टी का साजन कुमार पिता दिलीप कुमार राय तथा सोहन कुमार पिता मुन्नी लाल सिंह प्लस टू उच्च विद्यालय अरखांगो से परीक्षा देकर वापस जा रहे थे. इसी दौरान चेंद्रनगर मोड़ पर दोनों बाइकों में टक्कर हो गयी. साजन ने धनवार रेफरल अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं, मिन्हाज की स्थिति भी गंभीर है. उसके परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए बाहर ले गये. अन्य सवारों को मामूली चोट आयी हैं. साजन बाहर मजदूरी कर पढ़ाई करता था. वह परीक्षा को लेकर गांव आया था, लेकिन हादसे में उसकी जान चली गयी. उसके माता-पिता ईंट भट्टा में मजदूरी कर जीविकोपार्जन करते हैं. मालूम रहे कि क्षेत्र में 1वीं और 12वीं की परीक्षा को लेकर कई केंद्र बनाये गये हैं. काफी संख्या में बच्चे तेज गति से बाइक चलाते हुए परीक्षा देने और फिर वापस होते हैं. ओपी प्रभारी एसएन ईश्वर ने बताया कि परिजनों को सूचना देकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जा गया. बाइकों को जब्त कर आगे की कार्रवाई जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

