23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता में की गयी लखीसराय के पूर्व मुखिया की हत्या, दो लोग गिरफ्तार

Giridih News:आरोप है कि सुरेश वर्मा के साथ आये तीन लोगों, जिनमें उनका चालक भी शामिल था, ने साजिश रचकर उनकी हत्या की. आरोपियों ने इरगा नदी में सुरेश का सिर दबाकर हत्या की, ताकि लगे कि हादसा या डूबने से उनकी मौत हुई है.

झारखंडी बाबा के दर्शन करने आये बिहार के लखीसराय जिले के रहनेवाले पूर्व मुखिया सुरेश कुमार वर्मा के मौत मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता में सुरेश की हत्या उनके साथ आये लोगों ने ही किया था. पुलिस ने हत्याकांड में संलिप्त दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में शशि कुमार सिंह पिता स्व. राजेंद्र सिंह और रामरसा सिंह उर्फ राजीव कुमार पिता रामजी शर्मा, दोनों निवासी बहरांवां, थाना हलसी, जिला लखीसराय (बिहार) शामिल हैं. अभियुक्तों के पास से हत्या के दौरान इस्तेमाल दो मोबाइल जब्त किये गये हैं. पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. पुलिस के अनुसार, हत्या राजनीतिक दुश्मनी के कारण की गयी थी. मंगलवार को खोरीमहुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने अनुमंडल कार्यालय में आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में बताया कि हीरोडीह थाना क्षेत्र के झारखंडीधाम के पास इरगा नदी में शनिवार को एक अज्ञात शव मिला था. मृतक की पहचान सुरेश कुमार वर्मा पिता राजेंद्र कुशवाहा, निवासी गेरुआ पुरसंडा, थाना हलसी, जिला लखीसराय के रूप में हुई थी. सुरेश वर्मा पूर्व मुखिया थे. जांच के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ बिमल कुमार के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया.

हत्या में पूर्व मुखिया के चालक ने भी दिया साथ

आरोप है कि सुरेश वर्मा के साथ आये तीन लोगों, जिनमें उनका चालक भी शामिल था, ने साजिश रचकर उनकी हत्या की. आरोपियों ने इरगा नदी में सुरेश का सिर दबाकर हत्या की, ताकि लगे कि हादसा या डूबने से उनकी मौत हुई है. एसडीपीओ ने बताया कि मृतक के पुत्र राज आनंद की लिखित शिकायत पर हीरोडीह थाना में कांड संख्या-121/25 के तहत धारा 61(2)/103(1)/238(b)/3(5) अंतर्गत मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था. एसडीपीओ ने अनुसंधान टीम में शामिल पुलिस अधिकारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह कार्रवाई त्वरित अनुसंधान और पुलिस टीम के बेहतर समन्वय का परिणाम है. जल्द ही शेष अभियुक्त भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

कार्रवाई में ये पुलिस अधिकारी थे शामिल

जांच टीम में खोरीमहुआ के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जमुआ इंस्पेक्टर प्रभारी प्रदीप कुमार, हीरोडीह थाना प्रभारी महेश चंद्रा, सहायक अवर निरीक्षक बसंत टोप्पो, रितेश गौस्य, चंटू वर्मा सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel