सुबह में घने कोहरे के कारण स्कूल जाने में बच्चों को भारी परेशानी हो रही है. ठंड के बावजूद कई बच्चे जहां स्कूल जा रहे हैं. बुधवार को भी सुबह में चारों ओर घना कोहरा छाया रहा. कोहरे के कारण वाहनों को चलाने में काफी परेशानी हुई. लोग वाहनों का लाइट जलाकर चल रहे थे. बुधवार की सुबह करीब दस बजे के बाद सूर्य देवता के दर्शन हुए. इससे लोगों ने राहत महसूस किया. हालांकि, दिनभर ठंडी हवा चलती रही. इससे लोगों को कठिनाई हुई. ठंड की वजह से शाम होते ही लोग अपने-अपने घरों में दुबक जाते हैं. रात्रि आठ बजे के बाद शहरी क्षेत्र की सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है. जरूरत पड़ने पर ही लोग घरों से बाहर निकलते हैं. बस स्टैंड के आसपास स्थित दुकानों में भी सन्नाटा पसर जाता है. कई अभिभावकों ने जिला प्रशासन से ठंड के मद्देनजर स्कूलों को बंद करने की मांग की है. ताकि बच्चों को सहूलियत हो सके.
कोहरे के बीच करते हैं मॉर्निंग वॉक
कोहरे के बीच कई लोग मॉर्निंग वॉक का लुत्फ उठा रहे हैं. शहरी क्षेत्र के कई लोग मॉर्निंग वॉक करने के लिए झंडा मैदान, सर्कस मैदान, पांडेयडीह तक जाते हैं. कुछ तो अपने साथियों के साथ वाहन से खंडोली पहुंचकर वहां पर मॉर्निंग वाक करते हैं. राजेंद्र सिंह, हबलू गुप्ता, चंदन भदानी आदि का कहना है कि वे लोग सालों भर मॉर्निंग वाक करते हैं. कोहरा के बाद भी वे लोग इसे नियमित रखे हुए हैं. हालांकि, ठंड को देखते हुए गर्म कपड़ा, स्वेटर, जैकेट, टोपी, जूता पहनकर मॉर्निंग वॉक करते हैं. इधर, कोयलांचल क्षेत्र में भी कई लोग कोहरे के बावजूद दिनचर्या में शामिल मॉर्निंग वॉक कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

