निमियाघाट थाना क्षेत्र के लक्ष्मणटुंडा गांव में बीती एक घर में शॉर्ट-शर्किट से आग लग गयी. गांव निवासी पीड़ित हकीमुद्दीन अंसारी के घर में रखा लगभग सारा सामान जलकर राख हो गया. इनमें कपड़े, जरूरी कागजात समेत गृहस्थी के सभी सामान शामिल हैं. पीड़ित परिवार के अनुसार इस हादसे में लगभग पांच लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है. घटना के समय परिवार के लोग घर के नीचे तल्ले पर मौजूद थे. आग की शुरुआत ऊपर के तल्ले से हुई और जब घर के लोगों ने धुआं उठता देखा, तब उन्हें आग लगने की जानकारी हुई. शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था.
सूचना के डेढ़ घंटे बाद पहुंचा दमकल
सूचना देने के करीब डेढ़ घंटे बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची, तब तक घर का अधिकांश हिस्सा जल चुका था. हकीमुद्दीन अंसारी ने बताया कि आग से उनके कपड़े, कीमती सामान, जमीन व घर के कागजात और अन्य जरूरी दस्तावेज जलकर नष्ट हो गए. उन्होंने प्रशासन से शीघ्र मुआवजा देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

