बिरनी प्रखंड मुख्यालय से महज 300 मीटर दूर संचालित अन्नपूर्णा खाद बीज भंडार में बीते सोमवार को 333 बोरी सरकारी यूरिया खाद मालवाहक ट्रक से उतारे जाने की जांच बीडीओ फनिश्वर रजवार के आदेश पर प्रखंड के नाजिर मुजाहिद अंसारी ने की थी. इस दौरान नाजिर को दुकानदार ने यूरिया खाद से संबंधित कोई कागजात नहीं दिखाया था. नाजिर ने बताया था कि 266 रु 50 पैसे प्रति बैग 45 किलो यूरिया खाद किसानों के बीच दुकानदार को बेचना है. मंगलवार को प्रभात खबर में समाचार प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद मंगलवार को दर्जनों किसान उक्त दुकान पहुंचे और सरकारी सब्सिडी पर प्राप्त यूरिया खाद की मांग की, परंतु दुकानदार ने तरह-तरह का बहाना बनाकर किसानों को खाद नहीं दिया. खाद लेने पहुंचे किसान पडरिया निवासी बीरेंद्र यादव व बालदेव साव, तेतरिया सलेडीह निवासी चेतलाल उर्फ त्रिभुवन साव, पूर्णानगर निवासी बालेश्वर साव, डबरी निवासी राजदेव वर्मा, बंगराकला निवासी मनोज मोदी,परतापुर निवासी किशुन यादव, महथाडीह निवासी हेमंत वर्मा समेत कई लोगों ने बताया कि अखबार में प्रकाशित खबर को देखकर वे खाद लेने पहुंचे, लेकिन दुकानदार ने खाद नहीं दिया. इसके बाद हमलोग वापस घर लौट गये. किसानों ने सरकारी मुलाजिम के प्रति नाराजगी व्यक्त की है. इस बारे में बीडीओ से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि देखते हैं कि क्या मामला है. वहीं एसडीओ संतोष कुमार गुप्ता ने कहा कि बीडीओ से इसकी जानकारी मांगी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

