12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridh News :विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति अनुशासन व उपस्थिति पर जोर

Giridh News :सर जेसी बोस विद्यालय में सोमवार को अभिभावक-शिक्षक बैठक हुई. इसमें शिक्षा व समाज के प्रति समर्पण का सशक्त संदेश दिया गया. बैठक का उद्देश्य विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति, अनुशासन, व्यवहार, उपस्थिति तथा सर्वांगीण विकास पर अभिभावकों के साथ संवाद स्थापित करना था.

बैठक में काफी संख्या में अभिभावकों ने भाग लिया. मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य डॉ सरफराज अहमद थे. उनके साथ डीइओ मो वसीम अहमद भी थे. विद्यालय के प्राचार्य मुन्ना प्रसाद कुशवाहा के नेतृत्व में बैठक हुई. मुख्य अतिथि डॉ सरफराज अहमद ने कहा कि शिक्षा किसी भी समाज की प्रगति की आधारशिला है. उन्होंने अभिभावकों और शिक्षकों के साझा प्रयासों पर बल देते हुए कहा कि बच्चों में नैतिक मूल्यों, अनुशासन, वैज्ञानिक दृष्टिकोण और राष्ट्रनिर्माण की भावना विकसित करना समय की आवश्यकता है. विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारण, नियमित अध्ययन और सकारात्मक सोच अपनाने की प्रेरणा दी.

पीटीएम से विद्यालय और अभिभावकों के बीच मजबूत संवाद स्थापित होता है

प्राचार्य कुशवाहा ने अपने स्वागत वक्तव्य में अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर के साथ-साथ उनके चरित्र निर्माण और जीवन कौशल के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है. उन्होंने बताया कि नियमित पीटीएम के माध्यम से विद्यालय और अभिभावकों के बीच मजबूत संवाद स्थापित होता है, जिससे बच्चों की प्रगति को सही दिशा मिलती है. बैठक के दौरान विषयवार शिक्षकों ने विद्यार्थियों के शैक्षणिक प्रदर्शन, परीक्षा परिणाम, कक्षा सहभागिता, गृहकार्य, परियोजना कार्य तथा उपस्थिति से संबंधित जानकारी अभिभावकों के साथ साझा की. कमजोर विद्यार्थियों के लिए सुधारात्मक कक्षाओं, अतिरिक्त मार्गदर्शन और व्यक्तिगत ध्यान की योजनाओं पर भी चर्चा की गयी. अभिभावकों को विद्यालय में संचालित सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों, खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा गतिविधि-आधारित शिक्षण पद्धतियों की जानकारी दी गयी.

अभिभावकों ने विद्यालय प्रयास की सराहना की

अभिभावकों ने विद्यालय के अनुशासित वातावरण, शिक्षकों की मेहनत और बच्चों के प्रति संवेदनशील दृष्टिकोण की सराहना की तथा सुझाव भी दिये. अंत में विद्यालय परिवार ने अतिथियों, अभिभावकों और शिक्षकों के सहयोग के लिए धन्यवाद दियया. साथ ही भविष्य में भी इस प्रकार के संवादात्मक कार्यक्रमों के आयोजन की प्रतिबद्धता दोहरायी.

छात्राओं को मिला सम्मान

जेएसीइआरटी द्वारा आयोजित प्री बोर्ड तथा एसएआई परीक्षा में टॉपर्स, सीसीए में अव्वल तथा उपस्थिति के लिए छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया. विशेष योगदान देने वाले शिक्षकों को प्रमाण पत्र व अतिथियों अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. अभिभावक, एसएमसी अध्यक्ष व सदस्यों को भी सम्मान मिला. संचालन छात्रा प्रगति कुमारी एवं महक परवीन ने किया. सफल बनाने में सभी शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों का सहयोग रहा. धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक अख्तर अंसारी ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel