बड़कीटांड़ हरिजन टोला स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में रविवार को ग्रामीणों की बैठक हुई. इसमें भव्य रूप से दुर्गापूजा मनाने का निर्णय लिया गया. पूजा कमेटी का गठन किया गया. अध्यक्ष राजकुमार दास, सचिव सुधीर कुमार तुरी, कोषाध्यक्ष विजय कुमार दास बनाये गये. पूजा कमिटी के अध्यक्ष ने कहा कि यहां वर्ष 1941 से दुर्गापूजा हो रही है. पूजा की सफलता में दोनों समुदाय के लोग योगदान देते हैं. बैठक में मथुरा प्रसाद राय, गोपाल ठाकुर, रामलाल दास, मोती मोदी, शहाबुद्दीन अंसारी, मेहबूब आलम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

