इसमें लर्निंग लाइसेंस (एलएल) बनवाने पहुंचे प्रशिक्षु आवेदकों को रोड सेफ्टी मैनेजर मो वाजिद ने सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के पालन की जानकारी दी. उन्होंने अभ्यर्थियों को बताया कि वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन ना केवल स्वयं की बल्कि दूसरों की सुरक्षा के लिए भी आवश्यक है. हिट एंड रन मामलों तथा राहवीर (गुड सेमेरिटन) की भी जानकारी दी. बताया गया कि सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने वाले लोगों को कानूनी संरक्षण दिया जाता है. उपस्थित लोगों के बीच रोड सेफ्टी हैंडबुक व रोड सेफ्टी पंपलेट का वितरण भी किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

