सिंचाई कूप की वर्तमान स्थिति की कई जानकारी पंचायत सेवक स्पष्ट रूप से नहीं दे सके. निदेशक ने उन्हें फटकार लगायी. कहा कि जिस कूप में 35 फीट की खुदाई हो चुकी है, उन्हें 50 हजार की राशि का भुगतान करने में यदि पंचायत सेवक लापरवाही करेंगे, तो कार्रवाई होगी. 20-25 फीट खुदाई करनेवाले कूप की जांच रिपोर्ट दें, ताकि ऐसे कूप के कार्य में तेजी लायी जा सके.
अबुआ आवास कार्य की गति भी धीमी
कहा कि अभी तक 68 कूप की राशि ब्लॉक में पड़ी हुई है. उन्होंने सभी कनीय अभियंता को निर्देश दिया कि वह प्रतिदिन कूप की जांच कर यह जानकारी जुटायें कि कितने कूप की राशि मिली है. जमुआ के मनरेगा बीपीओ को निर्देश दिया कि जिस योजना का कार्य पिछड़ा है, उस योजना को बंद कर दें.
अबुआ आवास के कार्य में शिथिलता देखी जा रही है. यह अच्छा संकेत नहीं है. इस कार्य में तेजी लायें. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत जमुआ प्रखंड़ में कई अनियमितता मिली है. जो लोग गलत दस्तावेज ऑनलाइन कर इस योजना की लाभ ले रहे हैं, वैसे लोगों पर कार्रवाई तय है.अभी आधार व राशन कार्ड की जांच चल रही है. बैठक में बीडीओ अमल कुमार, बीपीओ गणेश वर्मा, राजकुमार हेंब्रम, मुखिया मनोज कुमार पासावन, बिनोद साव, संतोष वर्मा के साथ रोजगार सेवक, कनीय अभियंता आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

