शिक्षक संगठन समन्वय समिति की दूसरे दिन भी हुई बैठक
शिक्षक संगठन समन्वय समिति की बैठक रविवार को दूसरे दिन भी हुई. अध्यक्षता झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान महासचिव मैनेजर प्रसाद सिंह ने की. इसमें शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मियों की समस्या पर चर्चा की गयी. इसमें उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी द्वारा निर्गत उस आदेश पर भी मंत्रणा हुई,जिसमें वज्रगृह प्रभारी के रूप में जिला कोषागार पदाधिकारी तथा सहयोगी जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक को प्रतिनियुक्त किया गया है. उपायुक्त के पत्र के आलोक में वज्रगृह का संपूर्ण प्रभार जिला कोषागार पदाधिकारी को दिया गया है. इसलिए प्रश्न पत्र सुरक्षा का दायित्व भी उन्हीं की होती है. कहा गया कि जिले के सभी कोटि के शिक्षकों की प्रोन्नति सरकार के आदेश के बाद भी अभी तक वंचित हैं. लिपिक का वेतन निर्धारण अभी तक नहीं हुआ है. कई शिक्षकों की सेवा संपुष्टि नहीं हुई है. सेवा पुस्तिका को अपडेट नहीं किया गया है. कहा गया कि उक्त सभी मामलों को लेकर शिक्षक संगठन समन्वय समिति के लोग शीघ्र ही उपायुक्त से मुलाकात करेंगे. बैठक में झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के जयदेव प्रसाद राय, प्रभात पांडे, राम निरंजन कुमार, नितेश्वर सिन्हा, आनंद शंकर, सुधीर मंडल, भैरव रविदास, झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के रविकांत चौधरी, झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के मुन्ना प्रसाद कुशवाहा, विकास कुमार, मुफ्फसिल लिपिक मोर्चा के प्रदेश संयोजक विकास कुमार सिन्हा, अवधेश कुमार यादव, झारखंड प्लस टू शिक्षक संघ के राजेंद्र प्रसाद सहित कई शिक्षक उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है