21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यमराज, चित्रगुप्त व कोरोना के वेश में लोगों को जागरूक कर रहे युवक

गिरिडीह : जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा लॉकडाउन में लोगों को घर पर ही रहने के लिए अलग-अलग तरह के जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. वहीं सदर प्रखंड के अजीडीह और उदनाबाद में स्थानीय युवाओं द्वारा कुछ अलग ही अंदाज में लोगों को लॉकडाउन का पालन करने तथा कोरोना से होने वाले नुकसान के […]

गिरिडीह : जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा लॉकडाउन में लोगों को घर पर ही रहने के लिए अलग-अलग तरह के जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. वहीं सदर प्रखंड के अजीडीह और उदनाबाद में स्थानीय युवाओं द्वारा कुछ अलग ही अंदाज में लोगों को लॉकडाउन का पालन करने तथा कोरोना से होने वाले नुकसान के बारे में बताया जा रहा है. गांव के युवक यमराज, चित्रगुप्त और कोरोना के वेश में गांव की गलियों में घूम-घूम कर जागरूक कर रहे हैं. सूर्या कुमार, दिनेश वर्मा, बबलू वर्मा, राजकुमार राणा और रामावतार सिंह आदि लोग इसमें अपनी भूमिका अदा कर रहे है. ये सभी पूरे इलाके में घूम-घूम कर कोरोना वायरस के खतरे को समझा रहे है. साथ ही कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लोगों को जागरूक कर रहे है.

लॉकडाउन का पालन हर हाल में जरूरी : यमराज बने सूर्या कुमार का कहना है कि अपील के बावजूद कुछ लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं. जो खतरनाक है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लोगों का घरों में रहना जरूरी है. जब-तक जरूरी न हो तब-तक अपने घरों से बाहर नहीं निकलें. अगर घरों से बाहर निकलना जरूरी हो तो मास्क अथवा गमछे से अपने मुंह और नाक को अवश्य ढकें. बबलू वर्मा ने बताया कि जिस तरह लक्ष्मण रेखा पार करने पर रावण माता सीता को उठा कर ले गया था उसी तरह अगर आपलोग घरों से बाहर निकलेंगे तो आपको कोरोना उठा कर ले जायेगा. वहीं सड़कों पर भगवान चित्रगुप्त के रूप में सड़कों पर घूम रहे राजकुमार राणा लोगों से अपील कर रहे हैं कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समय रहते देश में लॉकडाउन घोषित करके लाखों लोगों को इस बीमारी की चपेट में आने से बचा लिया है. इसलिए कुछ दिन और सभी लोग लॉकडाउन के नियमों का पालन करें.बॉक्स : सभी युवक गांव में करते हैं नाटक :नाटक के जरिये लोगों को जागरूक करने के लिए अपील करने की योजना बनाने वाले अजीत कुमार शर्मा ने बताया कि गांव के सूर्या भाई, बबलू वर्मा, राजकुमार राणा, बह्मदेव भारती, राहुल सिन्हा, रोहित चौबे, शंकर राणा नाटक में मुख्य भूमिका अदा कर रहे हैं. वे गांव में पर्व – त्योहार के मौके पर नाटक का मंचन करते है. हमलोगों के मन में एक ख्याल आया कि लॉकडाउन में जो लोग बेवजह घरों से बाहर निकल रहे है उन्हें जागरूक किया जाये. इसी के तहत यह प्रयास किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें